Votes were cast for 48 Zilla Panchayat seats in Goa on Saturday, December 12. In the district panchayat elections, the fate of 200 candidates has been captured in the ballot boxes. Voting began on Saturday at 8 am. During this time a long line of voters was seen outside the polling stations of the state. Goa Chief Minister Pramod Sawant participated in the voting. Pramod Sawant reached the polling station to cast his vote with his wife. Where he cast his vote by coming in line.
गोवा में 48 जिला पंचायत सीटों के लिए शनिवार यानी 12 दिसंबर को वोट डाले गए. जिला पंचायत के चुनाव में 200 उम्मीदवार की किस्मत मत पेटियों में कैद हो गई है. शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. इस दौरान राज्य के मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गई. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मतदान में हिस्सा लिया. प्रमोद सावंत अपनी पत्नी के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर वोट डाला.
#GoaNews #DistrictPanchayatElection #CMPramodSawant